नई दिल्ली, जनवरी 31 -- गूगल ने प्राइवेसी से जुड़े एक बग के कारण पिक्सल फोन ऐप के Take a Message फीचर को डिसेबल कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार इस बग के अनुसार कुछ पुराने पिक्सल डिवाइसेज में टेक अ मेसेज फीचर सही से काम नहीं कर रहा था। यह गड़बड़ी पिक्सल 4 और पिक्सल 5 सीरीज के कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स में आ रही थी और इसी कारण गूगल ने इन फोन पर इस फीचर को पूरी तरह से डिसेबल कर दिया है।कॉल हैंडलिंग टूल के तौर पर हुआ था लॉन्च टेक अ मैसेज को पिछले साल गूगल ने बड़ लेवल पर कॉल हैंडलिंग टूल के तौर पर पेश किया था। यह फीचर उस वक्त ऐक्टिवेट होता है, जब कोई यूजर इनकमिंग कॉल को रिजेक्ट या मिस कर देता है। कॉलर को सीधे वॉयसमेल पर भेजने के बजाय, सिस्टम उनसे एक मेसेज छोड़ने के लिए कहता है। साथ ही यह एक लाइव ट्रांसक्रिप्ट तैयार करता है जिसे यूजर रियल-टाइम में देख ...