नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- गूगल की सेवाओं जैसे- Gmail और Drive सबका इस्तेमाल लाखों यूजर्स रोजाना करते हैं और यूजर्स को मिलने वाला 15GB फ्री स्टोरेज बहुत जल्दी भर जाता है। अगर आपको भी बार-बार Google Storage Full वाला नोटिफिकेशन दिख रहा है तो इसे आसानी से कम किया जा सकता है। कई बार लोगों को लगता है कि उनकी Drive में सेव फाइल्स स्टोरेज यूज कर रही हैं लेकिन Gmail अटैचमेंट्स भी ढेर सारा स्टोरेज इस्तेमाल करते हैं। कई साल से आपके Gmail में आ रहे पुराने ईमेल्स में अटैचमेंट में फोटो से लेकर PDF या प्रेजेंटेशंस सब शामिल होते हैं, इनके अकाउंट में पड़े रहने से स्टोरेज बेकार होता रहता है। हर छोटे से लेकर बड़ा अटैचमेंट तक 15GB फ्री स्टोरेज का हिस्सा बनते जाते हैं और आखिर में स्टोरेज धीरे-धीरे भर जाता है। आइए बताएं कि आपको कैसे स्टोरेज खाली करना है और इसक...