नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Google ने दिवाली के लिए एक खास ऑफर पेश किया है जिसके तहत यूजर्स बेहद कम कीमतों पर अतिरिक्त क्लाउड स्टोरेज के साथ गूगल वन प्लान सब्सक्राइब कर सकते हैं। यह ऑफर लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान पर लागू है, जिससे उन्हें ड्राइव, जीमेल और फोटोज में 2TB तक क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। गूगल के अनुसार, यूजर्स बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान में दिए गए स्टोरेज स्पेस को दूसरे प्लान्स के साथ भी शेयर कर सकते हैं।गूगल वन दिवाली ऑफर: मंथली प्लान गूगल के अनुसार, Google One सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत आने वाले लाइट, बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम प्लान की कीमत 11 रुपये है। यह ऑफर तीन महीने की अवधि के लिए वैध है, जिसके बाद कीमतें पहले जितनी हो जाएंगी। शुरुआत में, गूगल लाइट प्लान ड्राइव, जीमेल और फोटोज में 30GB क्लाउड स्टोरेज प्रदान ...