नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Google ने अपने यूजर्स को क्रिसमस के मौके पर एक शानदारा गिफ्ट दिया है। दरअसल, कंपनी ने अपनी AI प्लान्स की कीमतों में सीधे 50 फीसदी की कटौती कर दी है। यह कटौती ऑफर के तहत केवल कुछ समय के लिए की गई है। गूगल ने बुधवार को एलिजिबल यूजर्स के लिए एक नए ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत Google AI Pro का सालाना प्लान 50 प्रतिशत छूट के साथ आधी कीमत में मिल रहा है। यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, और इसमें कुछ शर्तें हैं कि कौन इसका फायदा उठा सकता है और कौन नहीं, लेकिन नई कीमत के साथ, कंपनी लोगों को अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के पूरे सूट को ज्यादा रेट लिमिट के साथ एक्सेस करने दे रहा है, वो भी बिना जेब पर ज्यादा बोझ डाले। इसके अलावा, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Google One के सालाना प्लान पर भी इसी तरह का डिस्काउंट दि...