नई दिल्ली, जून 8 -- गूगल का अगला सीईओ कौन होगा? कंपनी के मौजूदा सीईओ सुंदर पिचाई ने इसका जवाब दिया है। पिचाई ने ब्लूमबर्ग टेक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) गूगल के भविष्य के नेतृत्व में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। भविष्य में गूगल को इंसान चलाएगा या AI? इस सवाल का जवाब देते हुए पिचाई पिचाई ने कहा, 'मुझे लगता है कि जो भी इसे चलाएगा, उसके पास एक असाधारण AI साथी होगा।' पिचाई 2015 से कंपनी का नेतृत्व कर रहे हैं, वे को-फाउंडर लैरी पेज के उत्तराधिकारी हैं।2026 तक इंजीनियरों की भर्ती पिचाई ने कहा कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट कम से कम 2026 तक इंजीनियरों की भर्ती करती रहेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कंपनी के एआई निवेश बढ़ाने के बावजूद भी ह्यूमन टैलेंट जरूरी बना रहेगा। पिचाई ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि हम अपने मौजूदा...