नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- AI तेजी से यूजर्स की जिंदगी का हिस्सा बन रहा है। एआई का सही इस्तेमाल होता रहे, तो इस टेक्नोलॉजी से दुनिया को काफी फायदा पहुंचेगा। हालांकि, इसके कुछ नुकसान भी हैं, जो आजकल थोड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। एआई की बढ़ती काबिलियत और इससे जुड़े खतरे को देखते हुए गूगल डीपमाइंड के लंदन ऑफिस और Anthropic के यूएस ऑफिस के बाहर दो ऐक्टिविस्ट भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। इनकी मांग है कि ये दोनों कंपनियां अडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डिवेलपमेंट को रोक दें।चिंताओं का समाधान न होने तक जारी रहेगी हड़ताल प्रदर्शनकारियों में से एक 45 साल के Guido Reichstadter ने एक हफ्ते से ज्यादा समय से कुछ नहीं खाया है। उन्होंने बिजनेस इनसाइडर को बताया कि जब तक एंथ्रोपिक उनकी चिंताओं का समाधान नहीं करता, तब तक वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे। ऑनलाइन...