औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की गोह सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। आरजेडी के अमरेंद्र कुमार और भाजपा के डॉ. रणविजय कुमार के बीच हार-जीत का मुकाबला है। रणविजय कुमार पहले रालोसपा में थे। 2020 के चुनाव में तीसरे पायदान पर रहते हुए टाइट फाइट की थी। अब देखना होगा, क्या आरजेडी दूसरी बार गोह विधानसभा का चुनाव जीता पाती है या रणविजय कुमार उन्हें हराकर भाजपा का झंडा फहराते हैं। सुबह 8.25 बजे- गोह सीट पर मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी। ईवीएम 8.30 बजे से खुलेंगे। सुबह 7:35 बजे- मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारी और कैंडिडेट के काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे एआरओ के टेबल पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो जाएगी. उसके साथ लगे 14 टेबल पर बारी-बारी से ईवीएम राउंड की गिनती 8....