नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- IPO News: आज 29 अक्टूबर को Orkla India Ltd का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के लिए 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 1667.54 करोड़ रुपये है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। आइए डीटेल्स में जान लेते हैं इस आईपीओ के विषय में ...क्या है प्राइस बैंड कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से 730 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने आईपीओ के लिए 20 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14600 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी की तरफ से अपने कर्मचारियों को प्रति शेयर 69 रुपये की छूट दी गई है। बता दें, यह आईपीओ 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा। यह भी पढ़ें- भारत में बनेंगे SJ-100 एयरक्राफ्ट, HAL और रूस की कंपनी ने मिलाया हाथ77 रुपये चल...