नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- IPO News: प्राइमरी मार्केट के जरिए आईपीओ पर निवेश करने वाले इंवेस्टर्स के लिए अच्छा मौका है। आज सोमवार को श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ (Shyam Dhani Industries IPO) खुल रहा है। कंपनी का आईपीओ ग्रे मार्केट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। जोकि मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। बता दें, श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुला रहेगा। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। इसलिए इसकी लिस्टिंग सिर्फ एनएसई एसएमई में ही होगी।क्या है प्राइस बैंड और लॉट साइज श्याम धानी इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। कंपनी ने 2000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 4000 शेयरों पर एक साथ दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से मिनिमम इंवेस्टमेंट अमाउंट 2,80,000 रुपये ह...