नई दिल्ली, अगस्त 27 -- Gmail अकाउंट अब सिर्फ एक ईमेल सेवा नहीं रहा यह एक डिजिटल पहचान बन चुका है। इसमें हमारी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी से लेकर बैंकिंग ट्रांजैक्शन, क्लाउड फाइल्स और सोशल मीडिया लॉगिन तक सब कुछ रहता है। लेकिन हाल ही में Google ने एक बड़ा चेतावनी जारी की है। जो AI-पावर्ड फिशिंग और व्हाट्सफिशिंग (voice phishing) जैसे खतरनाक स्कैम Gmail यूजर्स को लक्षित कर रहे हैं। इन हमलों में हैकर्स ऐसा डिजिटल ट्रिक इस्तेमाल कर रहे हैं जो फिशिंग से कहीं अधिक पावरफुल है, क्योंकि ये AI के जरिए चुनींदा और पर्सनल मैसेजेस, कॉल्स और ईमेल बनाता है। इसके अतिरिक्त, डेटा लीक और चोरी की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें 1.8 से 2.5 अरब Gmail अकाउंट्स को जोखिम बताया जा रहा है। ऐसे माहौल में हर यूजर को अपनी सुरक्षा की आवश्यकता है। AI-स्कैम कैसे काम करते...