नई दिल्ली, जून 16 -- अक्सर हमारे ईमेल इनबॉक्स में हर दिन ढेरों प्रमोशनल ईमेल्स, फीडबैक रिक्वेस्ट, फेक जॉब ऑफर्स और वेबिनार इनवाइट्स की बाढ़ सी आ जाती है। ऐसे में ज्यादातर लोग 'Unsubscribe' बटन को क्लिक करके इनसे छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं, लेकिन साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स की मानें तो यह तरीका अब उतना सुरक्षित नहीं रहा, जितना पहले था। इससे जुड़ा एक नया स्कैम सामने आया है।कैसे काम करता है Gmail Unsubscribe Scam? साइबर क्रिमिनल्स अब 'Unsubscribe' लिंक का इस्तेमाल यूजर्स को फंसाने के लिए कर रहे हैं। वे ऐसे फेक प्रमोशनल ईमेल भेजते हैं, जिनमें मौजूद 'Unsubscribe' लिंक असल में आपको मेलिंग लिस्ट से हटाने के लिए नहीं, बल्कि आपकी ईमेल ID को ऐक्टिव साबित करने के लिए होता है। जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, हैकर्स को संकेत मिल जाता है कि यह ईमे...