नई दिल्ली, अगस्त 12 -- OpenAI के CEO Sam Altman का कहना है कि अगर वह आज के समय में कॉलेज से पास हो रहे होते, तो खुद को "इतिहास का सबसे किस्मत वाला" समझते। उनका मानना है कि आज के युवाओं के पास AI जैसी ताकतवर तकनीक है, जो उनके करियर और बिजनेस के लिए बड़े मौके ला रही है। Altman के मुताबिक, पहले जिन कामों के लिए बड़ी टीम और महीनों का समय लगता था, अब वही काम AI कुछ घंटों या मिनटों में कर देता है। इससे एक युवा अकेले ही बड़ी कंपनियों को टक्कर देने वाले आइडिया पर काम कर सकता है। 60+ वालों को चेतावनी लेकिन उन्होंने बुज़ुर्ग कर्मचारियों के लिए चेतावनी भी दी। Altman ने कहा कि 60 साल से ऊपर के कई लोग नए स्किल सीखने में हिचकिचाते हैं, और यही उनके करियर के लिए खतरा बन सकता है। उन्होंने साफ कहा जो भी बदलते समय के साथ सीखता रहेगा, वही आगे बढ़ेगा। AI से य...