नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- कुंडली में मौजूद ग्रहों को अपने फेवर में लाने के लोग रत्न धारण करते हैं। रत्नशास्त्र के अनुसार हर एक रत्न का संबंध किसी ना किसी ग्रह से होता है। ज्योतिषी की सलाह पर लोग इन रत्नों को धारण करते हैं ताकि जिंदगी में आने वाली बाधा को काफी हद तक कम किया जा सकें। अगर इन रत्नों को धारण करने के लिए सही नियम अपनाएं जाए तो इनका लाभ दोगुना होता है। वहीं इसे खरीदते हुए कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। नीचे जानें कुछ ऐसी गलतियां जो जाने-अनजाने में अक्सर लोग कर देते हैं। 1. सही जानकारी ना होने की वजह से कई बार गलती से लोग मृत और टूटे-चटके रत्न खरीद लेते हैं। ऐसे रत्न बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं होते हैं। उलटा इसमें से निकलने वाली एनर्जी नेगेटिविटी को बढ़ावा देती है। ये भी पढ़ें- Gemstone: गलती से भी ना ट्राई करें दूसरे की अं...