नई दिल्ली, जनवरी 22 -- रत्नशास्त्र में कई ऐसे रत्नों का जिक्र किया गया है जिनके प्रभाव को लोगों और उनसे संबंधित ग्रहों को जोड़कर देखा जाता है। शास्त्र में कई ऐसे रत्नों का जिक्र है, जिनकी एनर्जी हमारी जिंदगी में पॉजिटिविटी ला सकती हैं। बात करें मोती की तो इसे सबसे सौम्य रत्न माना जाता है। साथ ही इसे इमोशनल एनर्जी को कंट्रोल में करने वाला रत्न भी माना जाता है। हालांकि मोती को धारण करने को लेकर कई तरह का कन्फ्यूजन होते है। आम तौर पर लोग इसे दिन में ही धारण कर लेते हैं जोकि शास्त्र के लिहाज से सही नहीं है। आज विस्तार से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर मोती को धारण करने सा सही दिन और तरीका क्या है? साथ ही जानेंगे कि इसे पहनते वक्त क्या-क्या चीजें करनी जरूरी है?कब धारण करें मोती? मोती को धारण करने के लिए सबसे सही दिन सोमवार का है। शास्त्र के अ...