नई दिल्ली, जनवरी 23 -- रत्न शास्त्र की दुनिया में पुखराज की गिनती कीमती रत्नों में होती है। इसका संबंध गुरु ग्रह से होता है। जो भी व्यक्ति पुखराज रत्न धारण करता है, उसकी जिंदगी 360 डिग्री तक बदल जाती है। यानी पुखराज जिंदगी में कई पॉजिटिव बदलाव लेकर आता है। इसे पहनते ही गुरु ग्रह मजबूत होता है और इसके बाद करियर और शादी में आने वाली बाधाएं कम होने लगती हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को पता होता है कि ये रत्न अगर गलत लोगों ने पहन लिया तो ये जिंदगी में मुश्किलें भी ले आता है। रत्नशास्त्र के अनुसार हर किसी के लिए अलग-अलग रत्न बने हैं, जिसका आंकलन कुंडली के आधार पर किया जा सकता है। ऐसे में पुखराज हर किसी को सूट नहीं करता है।लोग कर बैठते हैं ये गलती अगर ज्योतिषी सलाह दें तभी पुखराज को धारण करना चाहिए। वहीं राशि के हिसाब से भी समझा जा सकता है कि पुखर...