नई दिल्ली, मई 28 -- Ganga Dussehra 2025 Muhurat, गंगा दशहरा 5 जून को: हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। ब्रह्म पुराण व वाराह पुराण के अनुसार, ज्येष्ठ मास के दशमी तिथि को हस्त नक्षत्र में गर करण, वृष के सूर्य व कन्या के चन्द्रमा में गंगा धरती पर अवतीर्ण हुई थी। सप्तमी को स्वर्ग से आने के बाद तेज वेग को थामने के लिए भगवान शिव ने अपनी जटाओं में मां गंगा को धारण किया, जिसके बाद ज्येष्ठ महीने की दशमी को जटाओं से पृथ्वी पर अवतरित किया था। इस मुहूर्त में स्नान, दान व मंत्र जाप का पूर्ण शुभ फल प्राप्त होता है। स्नान-दान का शुभ मुहूर्त: ज्योतिर्विद पंडित केसी पाण्डेय के अनुसार, दशहरा स्नान का प्रारम्भ 5 जून गुरुवार को (भोर) में 3 बजकर 35 मिनट पर हस्त नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग तथा सिद्धि योग में...