नई दिल्ली, अगस्त 23 -- सनातन धर्म में भगवान गणेश से जुड़ा गणेश चतुर्थी पर्व का विशेष महत्व है। हर साल ये पर्व भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चौथी तिथि पर मनाते हैं। हालांकि ये पर्व महाराष्ट्र में विशेष रूप से मनाया जाता है। बीते कुछ समय से पूरे देश भर में लोग आस्था के इस पर्व के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं। अगले ही हफ्ते इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान लोग पंडाल से लेकर घरों में बप्पा का स्वागत करते हैं। मान्यता के हिसाब से लोग कुछ दिन तक घर में बप्पा की मूर्ति रखकर उनकी सेवा-सत्कार में जुट जाते हैं। हर दिन भगवान गणेश की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। शास्त्रों के हिसाब से गणेश चतुर्थी पर बप्पा की पूजा करते वक्त विशेष रूप से कई दूसरे देवी-देवताओं को भी पूजा जाना चाहिए।गणेश चतुर्थी पर करें इन देवी-देवताओं की भी पूजा धार्मि...