नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- टेक ब्रैंड सैमसंग का अगला फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 8 कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी लीप साबित हो सकता है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग इस बार उस सबसे बड़ी दिक्कत को खत्म करने की तैयारी में है जो पहले मॉडल से अब तक बनी हुई है और वह है स्क्रीन के बीच में दिखने वाली क्रीज। कंपनी इसे फिक्स करने जा रही है। कोरियन वेबसाइट Deal Site की रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ASP लेजर-ड्रिल्ड मेटल प्लेट का इस्तेमाल करने जा रहा है, जो डिस्प्ले के नीचे लगाई जाएगी। इस प्लेट में माइक्रोस्कोपिक छेद होंगे, जिससे स्क्रीन बिना किसी टेंशन या निशान के मुड़ सकेगी। इसका मतलब है कि अब फोल्ड करने पर भी स्क्रीन बिलकुल फ्लैट और स्मूद दिखेगी, यानी क्रीज पूरी तरह गायब हो सकती है। यह भी पढ़ें- Rs.10 हजार से कम में बेस्ट स्मार्टफोन डील्स! Samsun...