नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- साउथ कोरियन टेक ब्रैंड Samsung अपनी Galaxy S-सीरीज के जरिए हर साल Android फ्लैगशिप सेगमेंट में नया बेंचमार्क सेट करता है। अब कंपनी के अगले लाइनअप Samsung Galaxy S26 series को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Galaxy S26, S26 Plus और S26 Ultra ना सिर्फ डिजाइन और फीचर्स के मामले में बदलाव लाएंगे, बल्कि इनका लॉन्च भी तय वक्त से थोड़ा देर से हो सकता है।Samsung Galaxy S26 सीरीज का नया डिजाइन Galaxy S26 सीरीज का डिजाइन इस बार सबसे बड़ा हाइलाइट बन सकता है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, तीनों मॉडल- S26, S26 Plus और S26 Ultra में एक यूनिफाइड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। यानी अब अलग-अलग कैमरा कटआउट की जगह एक सिंगल कैमरा स्ट्रिप या मॉड्यूल मिलेगा। खास तौर पर Galaxy S26 Ultra में ज्यादा राउंडे...