नई दिल्ली, जनवरी 23 -- सैमसंग का पावरफुल फोन सस्ते में खरीदने का बड़ा मौका ग्राहकों को Flipkart पर चल रही सेल के दौरान Epic Republic Deals के साथ मिल रहा है। ग्राहक Galaxy S24 के Snapdragon वेरियंट को तगड़ी छूट के साथ मिडरेंज प्राइस पर खरीद सकते हैं, जबकि लॉन्च के वक्त इस फोन की कीमत 75 हजार रुपये के करीब रखी गई थी। आइए आपको इसपर मिल रहे ऑफर के बारे में बताते हैं। Samsung Galaxy S24 कंपनी का पिछला फ्लैगशिप मॉडल है और परफॉर्मेंस से लेकर बैटरी और कैमरा तक के मामले में धाकड़ है। इस फोन में प्रो-विजुअल इंजन के साथ 50MP कैमरा सेटअप दिया गया है और Google Gemini सपोर्ट मिल जाता है। लाइव ट्रांसलेट जैसे AI फीचर्स को इस फोन का हिस्सा बनाया गया है और इसमें बेहतर कूलिंग के लिए वेपर चैंबर दिया गया है। यह भी पढ़ें- कोई और नहीं देख पाएगा आपके Samsung फो...