नई दिल्ली, जून 17 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन के बीच बड़ा बयान दिया है। ट्रंप ने कहा है कि सात देशों के इस समूह का विस्तार करना चाहिए। उन्होंने G7 को G8 या G9 बनाने का सुझाव दिया है। कनाडा के कनानास्किस में G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे ट्रंप ने कहा कि रूस और चीन को भी इस समूह का नया सदस्य बनाया जाना चाहिए। इस दौरान वह दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के इस समूह से निकाले जाने पर पुतिन के साथ सहानुभूति दिखाते भी नजर आए। ट्रंप ने इस दौरान कहा कि अगर रूस को इस समूह से बाहर नहीं किया गया होता तो रूस यूक्रेन पर कभी आक्रमण नहीं करता और यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता। वहीं ट्रंप ने एक बार फिर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के लिए पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्र...