नई दिल्ली, जून 26 -- प्रीमियम स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट में यामाहा (Yamaha) भारत की टू-व्हीलर इंडस्ट्री में एक प्रमुख नाम है। हालांकि, मई 2025 में यामाहा (Yamaha) की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इस महीने कंपनी ने कुल 46,086 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल मई (70,222 यूनिट्स) के मुकाबले 34.37% कम है। वहीं, अप्रैल 2025 (46,826 यूनिट्स) की तुलना में भी 1.58% गिरावट आई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 40 साल पूरे होने पर यामाहा ग्राहकों के लिए लाई ये जबरदस्त ऑफर!मई 2025 में यामाहा की बिक्रीरेजर और FZ की लोकप्रियता बरकरार यामाहा (Yamaha) की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर RayZR (13,023 यूनिट्स) रही और सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक FZ सीरीज (12,979 यूनिट्स) रही। हालांकि, दोनों की बिक्री में साल दर साल और महीने दर मही...