नई दिल्ली, अगस्त 26 -- भारत की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) अब दिल्ली-एनसीआर में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है। कंपनी का उद्देश्य है कि दिल्ली-एनसीआर में 20 से ज्यादा शोरूम खोले जाएं। इसके साथ ही कंपनी का प्लान है कि इस वित्तीय वर्ष में पूरे उत्तरी भारत में 70+ शोरूम खोले जाएं। यह विस्तार हाल ही में लॉन्च की गई रॉर EZ सिग्मा (Rorr EZ Sigma) बाइक की जबरदस्त डिमांड के बाद किया जा रहा है। खासकर यहां के डेली कम्यूट करने वाले राइडर्स के बीच ज्यादा डिमांड देखी जा रही है। फिलहाल, ओबेन इलेक्ट्रिक 05 राज्यों में 18 शोरूम चला रही है और आने वाले समय में कंपनी का उद्देश्य है कि उत्तरी भारत के सभी बड़े शहरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराना है। यह भी पढ़ें- मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, 426 km ह...