नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- Flipkart IPO: 2026 में एक और आईपीओ के लिए तैयार हो जाइए। वालमार्ट के मालिकाना हक वाली कंपनी फ्लिकपार्ट को नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल ने सिंगापुर से इंडिया डोमिसाइल बदलने का अप्रूवल दे दिया है। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने आईपीओ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है। बता दें, ऑनलाइन रिटेल कंपनी जोकि ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करने की तैयारी में है उसे सेंट्रल गवर्नमेंट के प्रेस नोट रूल-3 के तहत अप्रवूल लेना अनिवार्य हो गया था। यह भी पढ़ें- 6वीं बार बोनस शेयर देने की तैयारी में पेनी स्टॉक, तगड़ी खरीदारी शुरूक्या कहते हैं नियम साल 2020 में लागू हुआ प्रेस नोट 3 रूल के अनुसार भारत से सीमा साझा करने वाले देश से आने वाले घरेलू कंपनियों में एफडीआई को सेंट्रल गवर्नमेंट से क्लियररेंस मिलना चाहिए था। मई 2018 में वालमार्ट न...