नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Diwali की खरीदारी के दौरान Flipkart पर बड़े डिस्काउंट मिल रहे हैं। इससे पहले iPhone 16 को फ्लिपकार्ट ने बहुत सस्ते में बेचा जिसके बाद कई लोगों ने शिकायत की उनका आर्डर कैंसल कर दिया गया है। अब Nothing Phone 3 को लेकर भी ऐसी ही खबरें सामने आ रही हैं। Phone 3 आकर्षक रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया था, जिससे कई ग्राहक इसे खरीदने लगे। लेकिन उत्साह की लहर जल्दी ही निराशा में बदल गई, क्योंकि कई ग्राहकों ने दावा किया कि उनका Confirmed Order कैंसल कर दिए गए। इस घटना ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी, और ग्राहक Flipkart को "Fraudkart" कहने लगे। ग्राहकों के मुताबिक, कई ऑर्डर "incorrectly listed price" का हवाला देकर रद्द किए गए। एक यूजर, Abhishek Yadav, ने शेयर किया कि उसका Nothing Phone 3 (12GB / 256GB वैरिएंट) ऑर्डर कैंसिल कर दिया...