नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- फेंगशुई और वास्तु टिप्स की मदद से घर में ना सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी आती है बल्कि मन में भी क्लैरिती आती है। बात की जाए फेंगशुई की तो इसमें एनर्जी को लेकर ज्यादा बात होती है। आज बात करेंगे ऐसे फूल की जिसका जिक्र फेंगशुई में है। फेंगशुई के हिसाब से इस फूल के अंदर गजब की क्वालिी है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका कमाया हुआ पैसा कहां चला जाता है? आपको समझ नहीं आ रहा है कि आखिर खर्च किस चीज पर ज्यादा हो रहा है? ऐसे में आपको अब जल्द से जल्द अपना मनी फ्लो अच्छा करना है। तो आपको जैस्मिन का पौधा घर में लगाना चाहिए। जानते हैं फेंगशुई के हिसाब से इसे कहां और कैसे लगाना चाहिए? साथ ही जानेंगे कि इसकी देखभाल कैसे करनी है?जैस्मिन के फायदे फेंगशुई के हिसाब से जैस्मिन पैसे को बहुत अट्रैक्ट करता है। जिन लोगों को धन-धान्य की वृद्धि करनी ...