नई दिल्ली, जनवरी 10 -- Office Desk Feng Shui Tips: फेंगशुई के अनुसार अगर हमने अपने आसपास कुछ चीजें रख ली तो एनर्जी पूरी तरह से बदल सकती है। फेंगशुई के कुछ आइटम हैं जिन्हें अपनी जिंदगी में शामिल करके आने वाली हर बाधा और आसपास फैली नेगेटिविटी को हटा सकते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसी चीजें भी बताई गई हैं जिसकी मदद से हम अपने आसपास की ही चीजों में बदलाव करके नयापन और पॉजिटिविटी ला सकते हैं। घर के साथ-साथ ऑफिस में भी अगल फेंगशुई के टिप्स को अपनाया जाए तो काफी मदद मिलेगी। आज बात करेंगे उन चीजों की जो हमें ऑफिस डेस्क पर भूलकर भी नहीं रखना चाहिए।ऑफिस डेस्क पर ना रखें ये 2 चीजेंनुकीली चीजें फेंगशुई के नियमों के आधार पर डेस्क पर कभी भी नुकीली चीजें नहीं रखनी चाहिए। कैंची से लेकर पिन या कोई भी नुकीली चीज को डेस्क पर रखने से बचना चाहिए। नियम के हिसा...