नई दिल्ली, अगस्त 17 -- राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने स्वतंत्रता दिवस पर FASTag एनुअल पास (FASTag Annual Pass) लॉन्च किया और पहले ही दिन इसका जबरदस्त असर देखने को मिला। लॉन्च के पहले दिन ही 1.40 लाख से ज्यादा यूजर्स ने पास खरीदा और एक्टिवेट किया। वहीं, 1.39 लाख से ज्यादा ट्रांजैक्शन देशभर के 1,150 टोल प्लाजा पर रिकॉर्ड किए गए। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरक्या है FASTag एनुअल पास? यह नया पास खासतौर पर नॉन-कमर्शियल वाहनों के लिए है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि अब बार-बार FASTag रिचार्ज करने की झंझट खत्म हो जाएगी। बस 3,000 का वन-टाइम पेमेंट करना होगा और यह पास पूरे 1 साल या 200 टोल ट्रांजैक्शन (जो भी पहले हो) तक वैलिड रहेगा।ऐसे हो रह...