नई दिल्ली, जनवरी 23 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल पाया है। एक तरफ व्लादिमीर पुतिन के एक खास सहयोगी ने कहा है कि जब तक दोनबास इलाके पर यूक्रेने रूस का प्रभुत्व स्वीकार नहीं करता है तब तक समाधान का कोई रास्ता नहीं है। दूसरी तरफ यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को अमेरिका की मध्यस्थता में होने वाली वार्ता में डोनबास पर रूस बात की जाएगी।कहां फंसा है पेच दोनों देशों में युद्धविराम के बीच मुख्य पेच डोनेत्स्क इलाके में फंसा है। दोनबास और लुहांस्क में रूस पहले ही कब्जा कर चुका है। पुतिन का कहना है कि यूक्रेन दोनेत्स्क में 5 हजार स्क्वायर किलोमीटर का इ्लाका स्वतः ही खाली कर दे जिससे कि यहां संघर्ष ना हो। वहीं जेलेंस्की का कहना है कि इस तरह से बेवजह वह अपनी जमीन पु...