नई दिल्ली, जून 13 -- अमेजन प्राइम वीडियो पर नया रिएलिटी शो आया है जिसका नाम 'द ट्रेटर्स' है। इसको करण जौहर होस्ट कर रहे हैं। गुरुवार के दिन इसके तीन एपिसोड रिलीज किए गए और खुलासा हुआ कि रिएलिटी शो की शुरुआत में ही शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मांचू शो से एलिमिनेट हो गए हैं। राज कुंद्रा के एलिमिनेट होते ही रिपोर्ट्स आने लगीं कि वह अब 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनेंगे। ऐसे में लाइव हिन्दुस्तान ने करण कुंद्र से बात की। करण कुंद्रा ने कहा, "नहीं! मैं 'बिग बॉस 19' का हिस्सा नहीं बनने वाला हूं, ये फेक न्यूज है। हमारे घर से दो लोग (पत्नी शिल्पा शेट्टी बतौर होस्ट और साली शमिता शेट्टी बतौर कंटेस्टेंट) 'बिग बॉस' का हिस्सा बन चुके हैं। काफी है। अब मैं नहीं बनना चाहता हूं। मैं अभी अपनी पंजाबी फिल्म पर फोकस कर रह...