फरीदाबाद, सितम्बर 26 -- ईएसआईसी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दूर से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की परेशानी को देखते हुए नया टाइम शेड्यूल जारी किया गया है। नए आदेश के तहत 1 अक्टूबर से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ओपीडी चालू रहेगी। एनआईटी-3 स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रोजाना करीब साढ़े चार हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमें फरीदाबाद के अलावा दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोपीपत, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल, होडल आदि के मरीज शामिल होते हैं।अभी ओपीडी का समय सुबह 9 से शाम 5 बजे हैं। इसके बाद आने वाले केवल गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में ही इलाज मिलता है, सामान्य मरीजों को वापस लौटा दिया जाता है, जिससे मरीजों को काफी दिक्कत होती है। मरीजों की परे...