नई दिल्ली, अगस्त 6 -- EPFO ने एक महत्वपूर्ण और नया कदम उठाया है अब से Universal Account Number (UAN) बनाने और एक्टिवेट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से UMANG ऐप पर आधारित Aadhaar फेस ऑथेंटिकेशन पर निर्भर होगी। यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो गया है। इस बदलाव के तहत नियोक्ता की आवश्यकता अब कम हो गई है कर्मचारी खुद UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप की मदद से अपने UAN नंबर को जनरेट और एक्टिवेट कर सकते हैं बस Face Authentication प्रोसेस को पूरा करना होगा। इससे प्रोसेस तेज, पारदर्शी और सुरक्षित हुआ है। EPFO के अनुसार, इस बदलाव से डेटा एंट्री की गलतियों में कमी, तेजी से UAN एक्टिवेशन और कागज़-रहित KYC सत्यापन जैसे फायदे मिलेंगे। अब यूजर्स अपनी EPF पासबुक देख सकते हैं, क्लेम फाइल कर सकते हैं, KYC अपडेट कर सकते हैं और e‑UAN कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड...