नई दिल्ली, अगस्त 20 -- EPFO यानी एम्प्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन भारत में कर्मचारियों की भविष्य की बचत और सुरक्षा का एक बहुत बड़ा स्तंभ है। हालांकि, कई बार इसके क्लेम प्रोसेस में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जैसे कि क्लेम का रिजेक्ट हो जाना या फिर उसमें देरी होना। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 कारण जिनकी वजह से आपका EPF क्लेम रद्द हो सकता है।गलत जानकारी भरना अगर आपने क्लेम फॉर्म में कोई भी जानकारी जैसे आपका नाम, बैंक अकाउंट नंबर, या नौकरी से जुड़े डिटेल्स गलत भरे हैं, तो आपका क्लेम तुरंत रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए फॉर्म भरते समय बहुत सावधानी बरतें।EPF रिकॉर्ड से जानकारी न मिलना कई बार आपके द्वारा दी गई जानकारी और EPFO के अपने रिकॉर्ड में मेल नहीं खाता। जैसे कि रिकॉर्ड में आपकी उम्र या नाम कुछ और है और आपने कुछ और भर दिया। इस अंत...