नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- ENG vs SA Live Score: आज इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। दोनों टीमें गुवाहाटी के बरसापार क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। सोफी एक्लेस्टोन खेलने के लिए फिट हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका ने एक बदलाव करते हुए मसाबता क्लास की जगह एनेके बॉश को मौका दिया है। साउथ अफ्रीका के लिए चार बार के चैंपियन इंग्लैंड से पार पाना आसान नहीं होगा। साउथ अफ्रीका को कड़ी चुनौती पेश करनी है तो उसके बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। साउथ अफ्रीका को लीग चरण में जिन दो मैच में हार का सामना करना पड़ा था, उन दोनों में उसके बल्लेबाज नाकाम रहे। अपने पहले ...