नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- England vs South Africa Semifinal Highlights: लॉरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल में एंट्री कर ली है। साउथ अफ्रीका ने बुधवार को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रनों से रौंदा। साउथ अफ्रीका ने 320 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 42.3 ओवर में 194 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है। साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजैन कप्प ने 'पंजा' खोला। उन्होंने सात ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट चटकाए। नादिन डी क्लार्क ने दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने तीन विकेट बगैर कोई रन बनाए गंवा दिए। एमी जोन्स, टैमी ब्यूमोंट और हीथर नाइट का खाता नहीं खुला। इंग्ल...