नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- ईएमआई पर मोबाइल लाने वालों के यह खबर जरूरी है। लोन पर फोन खरीदकर किस्त न चुकाने वालों का फोन लॉक हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) लोन देने वाले (बैंकों और वित्तीय संस्थानों) को इसकी अनुमति देने पर विचार कर रहा है। यह नया नियम खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो ईएमआई पर मोबाइल खरीदते हैं, लेकिन किस्तें नहीं चुकाते। इससे पहले भी, लोन देने वाले मोबाइल फोन की किस्त न चुकाने वालों का फोन लॉक कर देते थे। उस समय, लोन लेते वक्त ही फोन में एक विशेष ऐप इंस्टॉल किया जाता था, जिसकी मदद से लोनदाता फोन को रिमोटली लॉक कर सकते थे, लेकिन पिछले साल आरबीआई ने इस प्रथा पर रोक लगा दी थी।अब क्यों विचार कर रहा है RBI? छोटे लोन पर डिफॉल्ट (किस्त न चुकाना) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। एक अध्ययन के मुताबिक, भारत में एक-तिहाई से ज्यादा इ...