गुजरात, दिसम्बर 26 -- गुजरात के कच्छ में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अब तक कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 4.30 बजे गुजरात के कच्छ में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 रही। भूकंप का केंद्र कच्छ से 160 किलोमीटर दूर राजकोट में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।भूकंप आने पर क्या करें, क्या ना करेंभूकंप से पहले * अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने हेतु स्ट्रक्चरल इंजीनियर से सलाह लें * दीवारों और छतों की दरारों की मरम्मत कराएं * खुले टांड दीवार से मजबूती से बांधे और भारी सामान निचले टांडों पर रखें * आपातकालीन किट तैयार रखें * अपने परिवार के साथ एक निजी आपातकालीन योजना तैयार करें * 'झुको ढको पकड़ो' की तकनीक सीखेंभूकंप के दौरान * घबरा...