अभिनव उपाध्याय, अक्टूबर 16 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के अंबेडकर कॉलेज में डीयू छात्र संघ की संयुक्त सचिव दीपिका झा पर एक वरिष्ठ शिक्षक को प्रिंसिपल के कमरे में पुलिस की मौजूदगी के बीच थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। बताया जाता है कि घटना के दौरान डूसू अध्यक्ष और संयुक्त सचिव लगभग 50 छात्रों के साथ कॉलेज में जबरन घुस आए। शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया और अनुशासन समिति के संयोजक से इस्तीफा देने की मांग की।क्यों हुआ विवाद? अंबेडकर कॉलेज के पीड़ित शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि कॉलेज में एक छात्र ने कुछ दिन पहले मारपीट की थी। दोबारा उसने बुधवार को भी चुने छात्र प्रतिनिधि के साथ मारपीट की। मैं कॉलेज में अनुशासनात्मक समिति का प्रमुख हूं। हमने छात्र की हरकतों के कारण उसे निलंबित कर दिया। उसके बाद आरोपी छात्र ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पदा...