नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दिल्ली छात्र संघ की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा और एबीवीपी के छात्र नेताओं ने तीखी बहस की और एक प्रोफेसर को थप्पड़ जड़ दिया। दीपिका झा द्वारा प्रोफेसर को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और दीपिका झा की काफी आलोचना की जा रही है। आपका नाम दीपिका झा (@DeepikaJhaABVP) है। आपको #ABVP ने चुनाव लड़वाकर और जीताकर पूर्वांचल के बच्चों की आवाज बनने का मौका दिया। लेकिन आपने अपनी चिरकुटबाजी से संगठन के नाम पर बट्टा लगाना ज्यादा महत्वपूर्ण समझा। pic.twitter.com/0icVPqCXMZ— Kshitiz Bhardwaj (@kshitizreal) October 17, 2025 डूसू की जॉइंट सेक्रेटरी दीपिका झा ने प्रोफेसर को पुलिस के सामने थप्पड़ मारा है। वी...