नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- आज है विजयादशमी का पर्व । बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक। इस दिन रावण का वध कर भगवान राम ने जीत हासिल की थी। इसलिए इस से कुछ मान्यताएं भी जुड़ी हैं। दशहरे के दिन लोग सौभागय और धन में वृद्धि के लिए कुछ उपाय करते हैं, आइए जानें इन उपायों के बारे में इस दिन काली नजर से बचने के लिए रावण की लकड़ी को छुपाकर घर लाया जाता है और इससे दरवाजे पर बांधा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इससे घर में नेगेटिव शक्ति प्रवेश नहीं करती। भगवान श्रीराम की कृपा पाने के लिए दशहरा के दिन अपने परिवार में सोना पत्ती बांटी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इससे आपके जीवन में सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। सोना पत्ती से मलतब असली सोने से नहीं बल्कि एक प्रकार के पेड़ की पत्ती को बांटने से है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्रीराम ने लंका विजय से पहले शमी ...