नई दिल्ली, अगस्त 7 -- DU UG Admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में दाखिले की रेस इस बार और भी रोमांचक हो गई है। अब तक 71,130 छात्रों को एडमिशन मिल चुका है, और अब नज़रें टिकी हैं 8 अगस्त पर, जब यूनिवर्सिटी मिड-एंट्री विंडो खोलेगी। यह मौका उन छात्रों के लिए बेहद अहम है जो पहली या दूसरी लिस्ट में आवेदन नहीं कर पाए थे। मिड-एंट्री का समय 8 अगस्त से 10 अगस्त तक तय किया गया है। आवेदन के लिए छात्रों को 1000 रुपये फीस देनी होगी। इसी दौरान यूनिवर्सिटी खाली सीटों की लिस्ट भी जारी करेगी, जिससे छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं के हिसाब से कॉलेज और कोर्स चुनने में मदद मिलेगी। दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए 13 अगस्त को तीसरी एलोकेशन लिस्ट आएगी, जबकि CW (वार हीरोज कोटा), खेल (Sports) और ECA (सांस्कृतिक गतिविधियों) कोटे की पहली एलोकेशन लिस्ट 15 अगस्त क...