अभिनव उपाध्याय, अक्टूबर 16 -- दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज में एक शिक्षक को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई है। बताया जाता है कि अंबेडकर कॉलेज में एक शिक्षक को डूसू की एक महिला नेता ने कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश है। घटना के बाद वीडियो में पुलिस अधिकारियों को महिला नेत्री को दूर बैठाते और फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है। इस पूरे प्रकरण को लेकर माहौल गरमा गया है। खबर अपडेट हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...