नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- दिल्ली से काठमांडू के बीच चलने वाली दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की अंतरराष्ट्रीय बस सेवा फिर से पटरी पर लौट आई है। नेपाल में कुछ समय पहले मची उथल-पुथल के कारण यह सेवा 10 सितंबर को ठप हो गई थी। उस दौरान एक बस नेपाल में फंस गई थी, लेकिन हालात सामान्य होने और बस के सुरक्षित वापसी के बाद यह सेवा फिर से शुरू हो चुकी है। डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल में स्थिति बेहतर होने के बाद हमने सेवा को फिर से शुरू किया और अच्छी बात यह है कि यात्रियों की संख्या में कोई कमी नहीं आई।नेपाल में नई सरकार के गठन के बाद शुरू हुई बस सेवा नेपाल में हाल ही में हुए सियासी बदलाव ने भी इस सेवा की बहाली में अहम भूमिका निभाई। पिछले महीने सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं, जिन्होंने एक अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला। यह बदला...