नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- अगर आप भी DSLR जैसी फोटो खींचने वाला फोन तलाश रहे हैं, तो ओप्पो के दो नए फोन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने चीन में हुए इवेंट में Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। दोनों मॉडल मीडियाटेक डाइमेंशन 9500 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड कलरओएस 16 के साथ आते हैं। दोनों फोन हैसलब्लैड द्वारा ट्यून किए कैमरों से लैस हैं और इनमें 50-मेगापिक्सेल का सोनी LYT 828 प्राइमरी सेंसर है। प्रो वेरिएंट में 200-मेगापिक्सेल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा है। दावा किया गया है कि ये फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आते हैं।इतनी है Oppo Find X9 Pro, Oppo Find X9 की कीमत Oppo Find X9 की कीमत 12GB+256G...