नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Oppo भारत में एक नए कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन, Oppo Find X9s के साथ अपनी Find X9 लाइनअप का विस्तार कर सकता है। एक बार फिर इस फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन सामने आ गए हैं, जिससे पता चलता है कि ओप्पो 2026 की शुरुआत में संभावित लॉन्च के लिए फोन तैयार कर रहा है। उम्मीद है कि यह फोन Find X9 सीरीज के दूसरे मॉडल्स से छोटा होगा, और यह Oppo Find X8s जैसा दिख सकता है। Oppo Find X9 Pro को नवंबर में स्टैंडर्ड फाइंड X9 के साथ भारत में लॉन्च किया गया था। चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...Oppo Find X9s के इंडिया लॉन्च की टाइमलाइन सामने आई, स्पेसिफिकेशन्स फिर से लीक टिप्स्टर देबयान रॉय (@Gadgetsdata) की एक एक्स पोस्ट के अनुसार, Oppo Find X9s के मार्च 2026 के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है। टिप्स्टर ने यह भी बताया ...