नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम 3' का टीजर आउट हो गया है। इतना ही नहीं, फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है। बता दें, ये फिल्म मोहनलाल-जीतू जोसेफ की फिल्म 'दृश्यम' की हिंदी रीमेक है। साउथ वर्जन की शूटिंग दो हफ्ते पहले खत्म हो गई है। वहीं अब हिंदी वर्जन की शूटिंग चल रही है।फिल्म के टीजर में क्या दिखाया गया है? 73-सेकंड का टीजर, विजय सालगांवकर (अजय देवगन) के वॉयसओवर से शुरू होता है। टीजर की शुरुआत में वह कहता है, "दुनिया मुझे कई नामों से बुलाती है - अपराधी, हत्यारा, फरेबी, मक्कार, धोखेबाज, शातिर, हीरो, मासूम, पिता, और मास्टरमाइंड। लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।" यह भी पढ़ें- धुरंधर: क्या असली है यलीना और हमजा की लव स्टोरी? जानें कौन हैं नादिया गबोल'मैं यहां एक चौकीदार' विजय ने आगे कहा, "ऐसा इसलिए...