नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- पानी की पुरानी प्लास्टिक की बोतलों को हम अक्सर कूड़े में फेंक देते हैं लेकिन क्या आप जानती हैं, उससे आप घर को सजा सकती हैं। अगर आप पेड़-पौधों को बालकनी या घर में लगाने का शौक रखती हैं, तो प्लास्टिक की पुरानी बोतलों से सुंदर फ्लॉवर पॉट बना सकती हैं। इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगी बस आपको अच्छी धार वाली कैंची और कुछ वॉटर कलर्स चाहिए होंगे। चलिए आपको बोतल से बनने वाले कुछ फ्लॉवर पॉट की डिजाइंस दिखाते हैं। बोट डिजाइन बड़ी वाली कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बीच से काट लें और इसमें मिट्टी भर दें। फिर आप छोटे फूल वाले पोधे इसमें लगाकर बालकनी या घर की दीवानों पर टांग दें। घर के अंदर टांग रहे हो, तो ध्यान रखें ज्यादा पानी लेने वाले पौधे न हो। इसे आप मनपसंद कलर कर सकतें हैं।स्टाइलिश पॉट बड़ी बोतल को नीचे से लेयर में काट लें...