नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Diwali Wishes 2025: इस साल दिवाली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को है। यह लक्ष्मी-गणेश पूजा करने के लिए सबसे शुभ दिन माना गया है। मान्यता है कि दिवाली का त्योहार भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटने और अंधकार पर प्रकाश की विजय का उत्सव है। इसके अलावा कहा जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी भी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजन का विधान है। दिवाली के दिन लोग घरों को फूलों, लाइटों व दीयों से सजाते हैं और अपनों को इस खास दिन की शुभकामनाएं भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं अपनों को दिवाली की शुभकामना। 1. दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार चंदन की खुशबु, अपनों का प्यार रोशन हो दीपावाली का त्योहारहैप्पी दिवाली 2025 यह भी पढ़ें- इन 10 लेटेस्ट मैसेज से भेजें दिवाली की शु...