नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Diwali puja samagri list: दिवाली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को है। यह पर्व कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन लोग धन की देवी मां लक्ष्मी व भगवान व भगवान गणेश की पूजा करते हैं। दीवाली पूजा के लिए गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति या प्रतिमा के अलावा भी अन्य सामान लगता है। अगर आप दीवाली पर गणेश-लक्ष्मी पूजन करने वाले हैं, तो यहां देखें आपको दीपावली पूजा के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए। दिवाली पूजा के लिए क्या-क्या सामना लगता है: माता लक्ष्मी, भगवान गणेश व कुबेर जी की मूर्ति, लाल या पीला कपड़ा (आसन के लिए), लकड़ी की चौकी, मिट्टी के दीये, दूर्वा, कमल का फूल, जनेऊ, झाड़ू, कलम, बही खाता, शंख, कमलगट्टा, लौंग, अगरबत्ती, माचिस, धूप, कलश, पान के पत्ते, फूल, भगवानों के लिए फूल माला, बंदनवार, खील-बताशे, धनिया के बीज,...