नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- Laxmi Ganesh Puja Shubh Muhurat : रोशनी, उत्साह और नई उम्मीदों का पर्व दिवाली इस साल 20 अक्टूबर (सोमवार) को मनाई जाएगी। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान श्रीराम 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे, और उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने दीप जलाए थे। तभी से यह दिन दीपों का त्योहार कहलाया। दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि प्रेम, उमंग और नई शुरुआत का प्रतीक है। कहा जाता है कि यह दिन जीवन में नई ऊर्जा, सकारात्मकता और सौभाग्य लेकर आता है। इसीलिए इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधानपूर्वक पूजा की जाती है ताकि घर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे।अमावस्या तिथि और दिवाली की तारीख (Diwali 2025 Date) अमावस्या तिथि शुरू: 20 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 44 मिनट अमाव...